कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था सूर्य मंदिर परिसर से रामनवमी कमेटी के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो कुर्था-गया मुख्य मार्ग से होते हुए राणा नगर गांव पहुंचा. हालांकि इस दौरान शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम व माता सीता की झांकी युवा कलाकारों द्वारा दिखाया गया, जहां जय श्री राम जय हनुमान के जय घोष के साथ शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु डीजे के धुन पर थिरकते दिखे. हालांकि इस दौरान रामनवमी कमेटी के सदस्यों ने भगवा वस्त्र व सिर पर भगवा गमछा लपेटे प्रभु श्रीराम की जय घोष करते जा रहे थे. हालांकि शोभा यात्रा के शुभारंभ होने से पूर्व एक समारोह आयोजित कर कुर्था प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, डीडीसी शैलेश कुमार समेत विभिन्न पुलिस अधिकारी व प्रखंड के अधिकारी को सम्मानित किया गया. साथ ही समेत दर्जनों की संख्या में नवयुवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है