जहानाबाद नगर. एसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये गये समकालीन अभियान मे तीन स्थानों से 989 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि एक कार व एक पिकअप को जब्त किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में मद्यनिषेध के सहयोग से चलाये गये छापेमारी में टेहटा थानांतर्गत एक कार से 453 ली विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. वहीं कड़ौना थानांतर्गत दो जगहों पर की गयी छापेमारी में लोदीपुर में सड़क किनारे झाड़ी में 7.500 ली व एनएच-22 पर हाइवे हवेली रेस्टोरेंट कनौदी के सामने एक पिकअप से 529.2 ली विदेशी शराब बरामद की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. कार चालक बाइपास थाना मरचा पटना का रहने वाला भोला कुमार है, जबकि पिकअप चालक धरहा, थाना-रोसड़ा, जिला-समस्तीपुर का रहने वाला अमरजीत कुमार है. सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में टेहटा थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक फोर्ड कार जिसका रजि०-आरजे20सीबी-2966 है को रुकवाया गया. कार की जांच के क्रम में उससे 453 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कार तथा एक मोबाइल जप्त किया गया है. वही कड़ौना थाना क्षेत्र में एक पिकअप जिसका रजि0-बीआर09जीसी-4592 है उससे 529.2 लीटर विदेशी शराब व एक मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं लोदीपुर गांव से 7.500 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप से शराब ले जाने के मामले में एक लाइनर की भूमिका रही है. हालांकि लाइनर भागने में सफल रहा है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है