करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 11 मई को नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया गया. इस मामले में बुधवार को करपी थाने में पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन के लिए चला सघन छापेमारी अभियान, चार गिरफ्तार जहानाबाद नगर. जिला प्रशासन द्वारा शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में चार शराब विक्रेता गिरफ्तार किए गए हैं तथा 7850 किलोग्राम जावा महुआ, 375 लीटर देसी शराब (जिसमें से 355 लीटर को तत्काल नष्ट किया गया) एवं 27 लीटर अतिरिक्त देसी शराब जब्त की गई है. यह कार्रवाई डीएम अलंकृता पाण्डेय तथा एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में की गई. छापेमारी अभियान के तहत जिले के 27 से अधिक गांव एवं नगर क्षेत्रों – जिनमें बैना, मसाढ़, ओकरी, सकरोढा, देवरा, करहरा, घामापुर, घोषी, हुलासगंज, मोदनगंज, बंधुगंज, वभना झलास, दौलतपुर, मंडई शामिल थे. अभियान की ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई, विशेषकर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वभना झलास में, जहां अवैध निर्माण और भंडारण की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई. इसी क्रम में ब्रेथ एनालाइज़र की सहायता से 44 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें 09 व्यक्ति शराब सेवन की पुष्टि के साथ पकड़े गये, जिनसे मौके पर कुल 22,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया. नगर क्षेत्र में अम्बेडकर चौक, अरवल मोड़, काको मोड़ सहित प्रमुख स्थलों पर संध्या गश्ती, वाहनों की चेकिंग एवं नियमित ब्रेथ एनालाइज़र जांच की जा रही है. होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं चौक-चौराहों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. डीएम ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है़ उत्पाद विभाग की टीम को निर्देश दिया गया है कि नियमित छापेमारी अभियान जारी रखें ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण की स्थापना सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है