जहानाबाद नगर. समाहरणालय परिसर से महिला संवाद कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए छह महिला संवाद जागरूकता वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार द्वारा रवाना किया गया. जागरूकता रथ जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों, नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. इसी अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. राज्य के सभी गांवों में आयोजित इस विशेष संवाद कार्यक्रम के तहत लगभग 70 हजार स्थानों पर दो करोड़ से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. अभियान में ग्राम स्तर पर सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें वीडियो फिल्म के माध्यम से भी दिखाया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक स्थल पर जागरूकता वाहन में लगे बड़े टीवी स्क्रीन का उपयोग किया जायेगा. पूरे राज्य में ऐसे लगभग 600 जागरूकता वाहनों का संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से उनकी अपेक्षाओं, सुझावों और जरूरतों को भी जाना जायेगा, जिनका संधारण कर आगे की नीतियों में समाहित किया जायेगा. जिले के सातों प्रखंडों में पंचायत स्तर पर आज दूसरे पहर निम्नलिखित स्थलों पर महिला संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. सदर प्रखंड के अमैन, घोसी प्रखंड के उबेर, हुलासगंज प्रखंड के मुरगांव, काको प्रखंड के बारा, मोदनगंज प्रखंड के ज्यतिपुर कुरूआ, रतनी फरीदपुर प्रखंड के उचिटा पंचायत में महिला संवाद जागरूकता वाहन रथ के माध्यम से महिलाओं को संवाद में भागीदारी के प्रेरित किया गया एवं सरकार से उनकी अपेक्षाओं को सुनकर दस्तावेजीकृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

