18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से बिजली जलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग इन दिनों अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में बिजली विभाग की टीम ने जेई नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के मुबारकपुर तथा बेम्बई गांव में सघन जांच अभियान चलाया.

काको. बिजली विभाग इन दिनों अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में बिजली विभाग की टीम ने जेई नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के मुबारकपुर तथा बेम्बई गांव में सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान इन दोनों गांवों से करीब आधा दर्जन लोग मीटर बाइपास करते तथा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकडे गये, जहां सभी लोगों पर कुल 113908 रुपये का जुर्माना लगाते हुए पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले में जेई ने बताया कि मुबारकपुर गांव निवासी दौलती देवी पर 26940, कल्लू यादव पर 15370, वृंदा यादव पर 5605, मृत्युंजय कुमार पर 19151, धर्मेंद्र यादव पर 28111 तथा बेम्बई गांव निवासी बाबूचंद प्रसाद पर 18731 रुपए का जुर्माना लगाते हुए सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ पुलिस को सौंपा

हुलासगंज. रूस्तमपुर गांव में रविवार की रात एक शातिर बाइक चोर को ग्रामीणों ने चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. यह घटना शशिभूषण प्रसाद के घर के पास हुई, जहां उनकी बाइक खड़ी थी. संदेह होने पर सतर्क ग्रामीणों ने चोर को धर दबोचा और तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर हुलासगंज पुलिस को सूचित किया. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के छबीलापुर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें