9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शराब जब्ती और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कमी पर जतायी नाराजगी

डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

अरवल. डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी तथा गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी. डीएम ने इस संबंध में पुलिस द्वारा की गयी अपेक्षाकृत कम कार्रवाई पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर शराब की जप्ती एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सभी थानों से छापेमारी, गिरफ्तारी एवं बरामदगी से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. जिन थाना क्षेत्रों में लापरवाही पाई जाएगी, वहाँ के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त, जिला पदाधिकारी ने पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध चेक पोस्टों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही, जब्त किए गए वाहनों से संबंधित नोटिस, विज्ञापन प्रकाशन तथा नीलामी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने पर भी बल दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला वन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel