काको
. डीएम और एसपी के निर्देश पर बुधवार को काको मंडल कारा में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई का उद्देश्य कारा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, अनुशासन सुनिश्चित करना और किसी भी अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाना था. छापेमारी का नेतृत्व डीपीआरओ सह प्रभारी एसडीएम सुजीत कुमार ने किया. इस दौरान सिनियर डिप्टी कलेक्टर नेहा कुमारी, अनुमंडल लोक कल्याण पदाधिकारी रजनीकांत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 और सदर-2 विशेष रूप से मौजूद रहे. अधिकारियों की संयुक्त मौजूदगी में विभिन्न वार्ड, बैरक, कार्यालय कक्ष और अन्य संवेदनशील स्थल की गहन तलाशी ली गयी. अभियान में शहर और आसपास के थानों के पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. छापेमारी के दौरान बंदियों की गतिविधियां, प्रवेश-निकास व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और सुरक्षा मानक की बारीकी से समीक्षा की गयी. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की औचक छापेमारी का उद्देश्य जेल में अनुशासन बनाए रखना, प्रतिबंधित वस्तुओं की मौजूदगी रोकना और कारा प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करना है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के सघन निरीक्षण और छापेमारी अभियान नियमित अंतराल पर जारी रहेंगे, ताकि कारा की व्यवस्था पारदर्शी, सुरक्षित और कानून-सम्मत बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

