रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसडीहरा गांव के पास पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोसडीहरा गांव निवासी राजनंदन शर्मा (68 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन काम से जहानाबाद जाया करते थे. जब वह जहानाबाद से काफी देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी खोजबीन के लिए निकले. इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें कोसडीहरा गांव के पास पानी में डूबा हुआ शव पाया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर शव को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही परसबिगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया परिजन का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

