जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर जिले के हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत सरथुआ उतरी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या–79 में सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीपीओ आईसीडीएस रचना ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा व्यवस्था तथा सरकार द्वारा संचालित महिला-केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों की विस्तृत जानकारी देना था. कार्यक्रम में उपस्थित जेंडर स्पेशलिस्ट शैलेश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्परिणामों, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों तथा बाल विवाह की सूचना देने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला.
महिलाओं के विरुद्ध होने वाली लैंगिक हिंसा के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा करते हुए उससे बचाव एवं शिकायत दर्ज कराने के उपायों को भी स्पष्ट किया. साथ ही महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा आपात स्थिति में 112 आपातकालीन सेवा की उपयोगिता और संपर्क प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के माध्यम से महिलाएं एवं बच्चे किसी भी प्रकार की हिंसा, शोषण अथवा आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है, जब महिलाएं स्वयं जागरूक होकर आगे आएं और अपने अधिकारों के लिए पहल करें. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे. महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प एवं शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

