रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा गांव स्थित महादलित टोला में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृत बच्ची रामानंद दास की पुत्री छह वर्षीया सुमंती कुमारी बतायी जाती है. वहीं घायलों में मृतक की मां सरिता देवी और मनोहर मांझी शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर सीओ ज्ञानानंद एवं थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी भिजवाया तथा शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामानंद दास अपना घर बनवाने के लिए दावा कटवा रहा था, वहीं पर उसकी पुत्री खेल रही थी तथा मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी,जिसमें दब कर बच्ची की मौत हो गयी तथा सरिता देवी और मनोहर मांझी घायल हो गये. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा तथा दाह-संस्कार के लिए मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये भी दिये जायेंगे. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि रामानंद दास के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.