जहानाबाद : शहीद भगत सिंह नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को भाकपा माले का जिलास्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. पार्टी के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन कामरेड रामजतन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है तब से दलित, गरीब एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार बढ़ा है.
महिला, छात्र एवं नौजवानों पर भी लगातार हमले हो रहे हैं. केंद्र सरकार देश में विदेशी कंपनियों को बुला कर अपने देश में एकाधिकार स्थापित करना चाहती है. विदेशी कंपनियों के हाथों में पूरी अर्थव्यवस्था एवं देश के सारे संशाधन को सौंप देना हमारे सामने फांसीवाद का एक खाका प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से फांसीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने आह्वान करते हुए इसके खिलाफ खड़ा होकर प्रतिरोध करने की बात कही. केंद्र सरकार की नीतियों को कैसे शिकस्त दी जाये इस विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा, रामाधार सिंह, श्याम पांडेय मौजूद थे.