जहानाबाद,सदर : पटना-गया मुख्य पथ पर शहर के नगर थाना के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के सिगौड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस गांव निवासी विनय यादव अपनी पत्नी धनमंती देवी के साथ बाइक से ससुराल टेहटा जा रहे थे कि शहर के नगर थाना के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा ट्रक को जब्त कर थाने में लगा दिया. घायल पति-पत्नी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.