जहानाबाद,नगर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ द्वारा लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. संघ के नेत्री अनीता कुमारी की अध्यक्षता में धरने में शामिल सेविका-सहायिका ने सेवा नियमित करने की मांग किया. जब तक सेवा नियमित नहीं हो जाती तब तक सेविका को 18 हजार तथा सहायिका को 12 हजार रुपये मानदेय का भुगतान करने,
वर्षों से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान करने, निजीकरण पर रोक लगाने, महिला प्रवेक्षिका का पद योग्य सेविकाओं से भरने तथा सहायिका को सेविका के पद पर नियुक्त करने की मांग की. सेविका-सहायिका ने बाजार मूल्य के आधार पर पोषाहार की राशि देने, प्रसव एवं मौसमी अवकाश के अतिरिक्त सरकार द्वारा घोषित सभी अवकाश सेविका-सहायिका को देने,
अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करने, सेविका-सहायिका को पेंशन, ग्रेच्यूटी लागू करने, सेवाकाल में मौत होने पर आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग किया. धरने को शोभा कुमारी, मंटू देवी आदि ने संबोधित किया.