जहानाबाद,नगर : उच्च शिक्षा प्राप्त करने का छात्रों का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा. न ही गरीबी इसमें बाधक बनेगी. सरकार आर्थिक हल-युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायेगी, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा. उक्त बातें शिक्षा विभाग के डीपीओ लेखा एवं योजना शाखा रण विजय प्रसाद ने कहा.
किसान भवन में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित दो दिवसीय जागरूकता शिविर सह निबंधन कार्यशाला में उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने छात्रों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बच्चों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए निबंधन करने के लिए प्रेरित किया.
शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर आयोजित जागरूकता शिविर में छात्रों को इस योजना के लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी दी गयी साथ ही आवेदन भी लिया गया. इस दौरान छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गयी. जागरूकता शिविर सह निबंधन कार्यशाला में डीआरसीसी के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक आदि उपस्थित थे.