कार्रवाई. चोरी के आरोप में एक वेंडर को पीटा
Advertisement
ट्रेन में सीआइबी के हत्थे चढ़े चार अवैध वेंडर
कार्रवाई. चोरी के आरोप में एक वेंडर को पीटा जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को अपने विशेष अभियान के तहत सीआइबी की टीम ने चार अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये वेंडर ट्रेन के डिब्बे में घुसकर खाद्य और पेय पदार्थ की बिक्री कर रहे थे. चारो वेंडरों को गिरफ्तार कर जहानाबाद आरपीएफ […]
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को अपने विशेष अभियान के तहत सीआइबी की टीम ने चार अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये वेंडर ट्रेन के डिब्बे में घुसकर खाद्य और पेय पदार्थ की बिक्री कर रहे थे. चारो वेंडरों को गिरफ्तार कर जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट को सुपुर्द किया गया है. बता दें कि प्लेटफाॅर्म पर या ट्रेनों में अवैध ढंग से खाद्य और पेय पदार्थ बेचने वाले वेंडरों को पकड़ने के लिए रेलवे विजिलेंस ने पटना-गया रेलखंड पर सीआइबी टीम को लगाया है.
अवैध वेंडरों के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर उक्त टीम की विशेष नजर रहती है. सादे लिबास में डयूटी करने वाले सीआइबी टीम में शामिल सदस्यों ने गुरुवार को पटना-गया रेलखंड पर जांच अभियान के दौरान चार अवैध वेंडरों को अनधिकृत रूप से सामान बेचते पकडा. पकड़े गये वेंडरों में एक टीम के सदस्यों से उलझ गया. झगड़ा करने पर उतारू हो गया. जब उसे पता चला कि उसने रेलवे कर्मियों से पंगा लिया है
तब उसके होश उड़ गये. इस बीच एक यात्री का सामान चुराने के आरोप में एक वेंडर की लोगों ने पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन के डब्बे में एक यात्री का सामान लेकर भागने के दौरान चोर-चोर का हल्ला हुआ. उसने भागने की कोशिश की जिसे यात्रियों ने पकड़ लिया और चोरी करने के आरोप में उसकी पिटाई कर दी. रेल पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
अवैध वेंडरों से परेशान रहते हैं यात्री
पीजी रेल लाइन पर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में बड़ी संख्या में अवैध वेंडर रहते हैं. एक तो कि यात्रियों की भीड़ ऊपर से अवैध वेंडरों की भरमार. ऐसी हालत में ट्रेन के डिब्बे में खड़े रहकर यात्रा करने वाले लोगों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ती है. वेंडर यात्रियों को रगड़ते हुए डिब्बे में बार-बार आवाजाही करते हैं.
मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. कई रंगरूट वेंडर तो यात्रियों के साथ हाथापाई तक कर देते हैं. बेचारे यात्री डर से कुछ नहीं बोल पाते. चुप रहना ही मुनासिब समझते हैं. बताया जाता है कि वेंडर के वेश में कुछ असामाजिक तत्व ट्रेन के डिब्बों में सक्रिय रहते हैं जो यात्रियों के सामान उड़ाकर ले भागने की जुगत भिड़ाते रहते हैं. पूर्व के दिनों में यात्रियों के सामान चुराकर ले भागने की घटनाएं हो चुकी है. रेलवे विजिलेंस के द्वारा गठित सीआइबी टीम के सदस्यों के ट्रेनों में सक्रिय रहने से यात्रियों को अवैध वेंडरो व उचक्कों से राहत मिलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement