जघन्य. शहर के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले के समीप से अगवा दस वर्षीय बालक की मिली लाश
Advertisement
आक्रोशित परिजनों ने एनएच 83 को किया जाम
जघन्य. शहर के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले के समीप से अगवा दस वर्षीय बालक की मिली लाश दो दिनों से लापता था छात्र, सड़क पर शव रख अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने पर परिजनों ने किया प्रतिकार कड़ी मशक्कत कर प्रशासन ने दो घंटे बाद समाप्त कराया जाम जहानाबाद : नगर […]
दो दिनों से लापता था छात्र, सड़क पर शव रख अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने पर परिजनों ने किया प्रतिकार
कड़ी मशक्कत कर प्रशासन ने दो घंटे बाद समाप्त कराया जाम
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले के निवासी पिंटू राम के दस वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने के मामले में आक्रोशित परिजनों ने हास्पिटल मोड़ के समीप एनएच 83 जाम कर दिया.
छात्र संतोष की लाश नदी में मिलने की सूचना फैलते ही अफरातफरी मच गयी. उसके परिजन एवं शुभचिंतकों की भीड़ जुट गयी. सुबह करीब सात बजे शहर के हास्पिटल मोड़ के समीप एनएच 83 पर लाश रखकर जाम कर दिया गया. तकरीबन दो घंटे जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. परिजन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
अपराधी गिरोह के एक सदस्य का नाम पुलिस को बता रहे थे. एसडीओ नवल किशोर चौधरी और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल को पोस्टमार्टम के लिए शव उठवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. परिजन लाश उठाने पर प्रतिकार कर रहे थे. अधिकारियों के काफी समझाने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. सूचना पाकर एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
होली के दिन मुर्गा बनाने को लेकर हुआ था विवाद: पिंटू राम मूलत: परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडूई गांव का निवासी है. जो 15-16 वर्षों से दक्षिणी दौलतपुर में किराये के मकान में रह रहा है. फिलहाल वह दरधा नदी के किनारे टेंपो स्टैंड के पास झोंपड़ीनुमा दुकान में लिट्टी, मुर्गा, चाय-बिस्किट बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. घटना के संबंध में पुलिस के समक्ष उसने बताया कि होली के दिन उसके मुहल्ले का ही निवासी एक चौकीदार का रंगरूट बेटा उसके होटल में आकर मुर्गा बनाने के लिए उसके बड़े बेटे सचिन को कहा था. नहीं बनाने पर पिटाई की थी. शिकायत किये जाने पर उसके साथ भी मारपीट की थी.
परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. आरोप लगाया गया है कि इसी कारणवश उसके पुत्र को अगवा कर मार डाला गया. उसका कहना है कि दक्षिणी दौलतपुर में अपराधियों का एक संगठित गिरोह है. जिसका काम चोरी, राहजनी करना और मोबाइल छीनने का है. यह भी कहा है कि चौकीदार का बेटा गिरोह का प्रमुख सदस्य है.
दी गयी सहायता राशि: एसडीओ ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया है. नियमानुसार उसे मुआवजे की अन्य राशि दी जायेगी. बतादें कि मृतक का परिजन अत्यंत गरीब परिवार का है. और छोटा कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है.
शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी: इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस घटना के वास्तविक कारण का शीघ्र खुलासा करेगी. परिजन के आरोप के आलोक में तो जांच होगी ही,अन्य संदिग्ध पहलुओं पर ही गहराई से जांच कर अपराधी को पकड़ा जायेगा.-आदित्य कुमार ,एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement