10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स भरने की मची होड़

नप चुनाव. कागजातों को दुरुस्त करने में जुटे संभावित प्रत्याशी बतौर राजस्व एक माह में प्राप्त हुए 22 लाख रुपये प्रस्तावक व समर्थकों की हो रही है बुकिंग, रखा जा रहा है पूरा-पूरा ख्याल नो-ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए पड़ चुके हैं पांच सौ से अधिक आवेदन जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों […]

नप चुनाव. कागजातों को दुरुस्त करने में जुटे संभावित प्रत्याशी

बतौर राजस्व एक माह में प्राप्त हुए 22 लाख रुपये
प्रस्तावक व समर्थकों की हो रही है बुकिंग, रखा जा रहा है पूरा-पूरा ख्याल
नो-ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए पड़ चुके हैं पांच सौ से अधिक आवेदन
जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वार्डों से चुनाव लड़ने की मंशा पाल रखे वर्तमान वार्ड पार्षद, पूर्व के चुनाव में निकटतम रहे प्रतिद्वंद्वियों के अलावा इस बार कई नये चेहरे चुनावी मैदान में भाग आजमाने के लिए उतरने वाले हैं. आरक्षण के कारण वार्डों का स्वरूप बदल गया है. ऐसी स्थिति में वर्तमान वार्ड पार्षद दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की जुगत भिड़ा रहे हैं और चुनाव लड़ने के लिए नये वार्ड का चयन कर चुके हैं. महिला सीट रहने के कारण कई वार्ड पार्षद अपनी पत्नी या घर की अन्य महिला को चुनाव मैदान उतारने की तैयारी कर रखी है.
इस बार लगभग सभी वार्डों से युवाओं की बड़ी संख्या चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं और नामांकन से संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह दुरुस्त करने में मशगूल हैं. वोटर लिस्ट संग्रह करना, मकान टैक्स का भुगतान करना, अनापत्ति और आचरण प्रमाण-पत्र समेत अन्य जरूरी कागजातों को अद्यतन कराने के लिए लोग सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. शहर के गली-मुहल्लों एवं प्रमुख नुक्कड़ो पर बहस-मुवाहिश का दौर शुरू हो गया है. किस पार्षद ने कितना काम किया,
किसने जनता की भावनाओं का अनादर किया, गली-मुहल्ले में सफाई की मुक्मल व्यवस्था नहीं करायी, नाली-गली निर्माण में भेदभाव बरता, इन सारे बिंदुओं पर मतदाताओं के बीच बहस चल रही है. वर्तमान वार्ड पार्षदों के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संभावित प्रत्याशी मतदाताओ को अपनी-अपनी ओर मुखातिब करने में एड़ी चोटी एक किये हुए हैं.
अहले सुबह से ही देर रात तक लोगों के घरों पर जाकर उनसे संपर्क साध रहे हैं और सेवा के लिए मौका देने का आशीर्वाद लेना चाह रहे हैं. मतदाता सभी संभावित प्रत्याशियों को फिलहाल उन्हीं को वार्ड का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने का आश्वासन दे रहे हैं. वे क्या करेंगे ये भविष्य के गर्त में है, लेकिन फिलहाल संभावित प्रत्याशियों को निराश नहीं कर रहे हैं.
एक माह में आये 22 लाख रुपये राजस्व: नियम के मुताबिक जो व्यक्ति वार्ड का चुनाव लड़ेंगे उनका होल्डिंग टैक्स अपटूडेट रहना आवश्यक है. प्रत्याशी के साथ-साथ उनके प्रस्तावक और समर्थक का भी होल्डिंग टैक्स अद्यतन रहना जरूरी है. इसे लेकर संभावित प्रत्याशियों में मकान टैक्स का भुगतान करने की होड़ मची है.
होड़ ऐसी की अपने साथ-साथ प्रस्तावक और समर्थकों का भी पूरा-पूरा ख्याल रख रहे हैं. किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाये इसे लेकर संभावित प्रत्याशी अपने और प्रस्तावक -समर्थकों के कागजात को पूरी तरह फिट करने में लगे हुए हैं. प्राप्त खबर के अनुसार एक माह में तकरीबन 22 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के मद में नगर पर्षद कार्यालय को प्राप्त हुआ है. अन्य महीनों की अपेक्षा टैक्स भुगतान करने के मामले में एक माह के भीतर पांच गुना वृद्धि हुई है.
अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए पड़े 500 आवेदन
नामांकन के दौरान नो-िड्यूज सर्टिफिकेट का संलग्न रहना आवश्यक है. इस कारण वर्तमान पार्षद के अलावा संभावित प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक-समर्थक अनापत्ति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नगर पर्षद कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं. अबतक 500 से अधिक आवेदन पड़ चुके हैं और इतनी ही संख्या में और आवेदन पड़ने की संभावना है.
कार्यालय अवधि में नगर पर्षद में रोज अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाने और टैक्स का भुगतान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. वर्तमान पार्षद सरकार के द्वारा दिये गये लैपटॉप को कार्यालय में जमा कर रहे हैं ताकि नो-िड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत न हो. बतादें कि इस बार नगर पर्षद के मुख्य पार्षद का सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है. 19 अप्रैल को आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने की प्रबल संभावना है और इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है इस कारण संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें