कमरे में ओढ़नी से गले में फंदा लगा लटका
Advertisement
विवाहिता ने फंदा लगा दी जान
कमरे में ओढ़नी से गले में फंदा लगा लटका मिला शव मां के बयान पर थाने में यूडीकेस हुआ दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी जहानाबाद / काको : पाली थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में 20 वर्षीया रूबी देवी नामक युवती ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता युवती बीबीपुर स्थित अपने मायके में रह […]
मिला शव
मां के बयान पर थाने में यूडीकेस हुआ दर्ज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जहानाबाद / काको : पाली थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में 20 वर्षीया रूबी देवी नामक युवती ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता युवती बीबीपुर स्थित अपने मायके में रह रही थी. सोमवार को उसका शव घर के एक कमरे के सिलिंग के हुक में ओढ़नी से लटका हुआ था. सूचना पाकर पाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा.
इस संबंध में पाली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उसकी मां के बयान पर यूडीकेस दर्ज किया गया है. घटना का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. प्राप्त खबर के अनुसार रूबी शादीशुदा थी और फिलहाल वह बीबीपुर स्थित अपने मायके में मां के साथ रह रही थी. एक सप्ताह पूर्व उसकी मां अपना नैहर चली गयी थी
रूबी घर में अकेली रह रही थी. सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक जब उसके घर का दरवाजा बंद पाया गया तो गांव वालों को शक हुआ. बगल में ही उसकी मौसी का घर है. पुलिस को भी सूचना दी गयी. दरवाजा खुलवाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो शक गहरा गया. लोगों ने उसकी मौसी के घर के छत के सहारे रूबी के घर के आंगन में आये तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है.
उसका शव कमरे में लटक रहा था. उसने ओढ़नी से अपने गले में फंदा लगा लिया था और कमरे के सिलिंग में लगे हुक में आढ़नी बांध कर फांसी लगा ली थी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. अचानक उसने आत्महत्या क्यों की यह अभी रहस्यमय है. पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement