पकड़े गये युवकों में एक पटना जिला क्षेत्र का
Advertisement
दो देसी पिस्तौलों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
पकड़े गये युवकों में एक पटना जिला क्षेत्र का रतनी : शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान जहानाबाद नगर और परसबिगहा थानों की पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर दो देसी पिस्तौलों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में नगर और परसबिगहा थानों में दो एफआइआर दर्ज की गयी हैं. प्राप्त […]
रतनी : शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान जहानाबाद नगर और परसबिगहा थानों की पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर दो देसी पिस्तौलों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में नगर और परसबिगहा थानों में दो एफआइआर दर्ज की गयी हैं. प्राप्त खबर के अनुसार परसबिगहा के थानाध्यक्ष रितुराज ने गोडिहा गांव निवासी धमेंद्र चौधरी के घर में छापेमारी की.उसके खिलाफ वारंट निर्गत था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त वारंटी अपने घर में है. छापेमारी के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया.
साथ ही उसके बिस्तर के नीचे छिपायी एक देसी पिस्तौल जब्त की गयी. वहीं गश्ती के क्रम में ही जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के वभना-सिकरिया गांव के समीप एक झोंपड़ी में दो संदिग्ध युवकों को देख कर पुलिस ने वहां जांच की. पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे. एक युवक पास रखी पिस्तौल को फेंक रहा था, इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.उसके पास से देसी पिस्तौल जब्त की गयी. गिरफ्तार युवकों में एक कुणाल पेंटर उर्फ लूल्हा कल्पा ओपी क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा युवक राकेश कुमार पटना जिले के सिगोड़ी थाने के अलीपुर गांव का निवासी है. बताया गया है कि राकेश काजीपुर टाली स्थित अपनी ससुराल में आया था. गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement