विद्यालय में हुआ कस्तूरबा गांधी जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
Advertisement
कस्तूरबा में शिक्षकों की कमी होगी दूर
विद्यालय में हुआ कस्तूरबा गांधी जन्मोत्सव समारोह का आयोजन जहानाबाद नगर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी का जन्मोत्सव समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह ने की.उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष आभा रानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम का संचालन करते हुये वार्डेन प्रियंका […]
जहानाबाद नगर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी का जन्मोत्सव समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह ने की.उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष आभा रानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम का संचालन करते हुये वार्डेन प्रियंका कुमारी ने विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी का मामला उठाया .कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षिकाओं की कमी का मामला लिखित रूप से उन्हें उपलब्ध करायें,
ताकि इस समस्या से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शिक्षामंत्री को अवगत कराया जाये तथा यहां शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की कमी को दूर कराया जा सके. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीइओ सियाशरण प्रसाद ने कस्तूरबा विद्यालय में उपलब्ध शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. वहीं जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मियों को उनकी मेहनत के अनुसार वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं.
जबकि अन्य राज्यों में कस्तूरबा विद्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों को वेतनमान एवं सरकारी लाभ भी दिया जाता है. इस अवसर पर शिक्षिका रीना कुमारी के नेतृत्व में पेंटिंग ,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं लेखापाल पिंकी कुमारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
जिसमें छात्रा पल्लवी,रंजू,नेहा,आरती,सोनाली,दिव्या, रिचा आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान आठवीं उत्तीर्ण छात्राओं को विदाई तथा नव नामांकित छात्राओं का स्वागत किया गया. वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र राय, स्काउट और गाइड के संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार,अमित कुमार, किशलय कुमार समेत अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement