18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया मुख्य मार्ग जाम

आक्रोश. सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग, हंगामा कारगिल चौक के समीप आधा घंटा अवरुद्ध रहा वाहनों का परिचालन आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने समाहरणालय का किया घेराव आधे लगे जाम से मार्ग दोनों तरफ वाहनों की लगी लाइन जहानाबाद नगर : सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी […]

आक्रोश. सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग, हंगामा

कारगिल चौक के समीप आधा घंटा अवरुद्ध रहा वाहनों का परिचालन
आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने समाहरणालय का किया घेराव
आधे लगे जाम से मार्ग दोनों तरफ वाहनों की लगी लाइन
जहानाबाद नगर : सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा समाहरणालय का घेराव किया गया. इस दौरान सेविका सहायिका द्वारा समाहरणालय के दोनों मुख्य द्वार को जाम करने के साथ ही पुलिस केंद्र के मुख्य द्वार को भी जाम किया गया, जिससे सरकारी कर्मियों तथा आमअवाम को कार्यालय आने जाने में काफी परेशानी झेलना पड़ा. समाहरणालय के घेराव से पूर्व कर्मचारी यूनियन द्वारा कारगिल चौक के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया, जिससे आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. समाहरणालय का घेराव कर रहे सेविका-सहायिकाओं की अध्यक्षता करते हुए चंद्रमणि प्रसाद ने कहा कि सरकार सेविका-सहायिकाओं से काम तो भरपूर लेती है,
लेकिन मानदेय जितना देती है उससे पूरे महीने नाश्ता भी ढंग से नहीं किया जा सकता. उन्होंने अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार से भी सेविका को सात हजार तथा सहायिका को 4500 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को ग्यारह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिसे शीघ्र भुगतान कराने, आंगनबाड़ी को छह काम के अलावा अन्य काम नहीं लिये जाने, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष किया जाने तथा 60 वर्ष में हटाये जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने, सेवानिवृत्ति के पश्चात पांच हजार रुपये मासिक पेंशन या एक मुश्त पांच लाख रुपये दिये जाने, हड़ताल अवधी का मानदेय न काट कर कार्य में समायोजन किये जाने, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता चुनाव लड़ने तथा अन्य तरह की सुविधाओं पर से रोक हटाने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय राशि एवं सुविधा उपलब्ध कराने तथा आइसीडीएस का किसी तरह का निजीकरण और गैर जीविका, स्वयं सहायता समूहों, कारपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगाने की मांग किया. समाहरणालय का घेराव कर रहे सेविका-सहायिकाओं ने यूनियन के प्रभा कुमारी, इंगला कुमारी, संजू कुमारी, रेखा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिकाएंं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें