खगौल : सोमवार को दानापुर स्टेशन के यार्ड में वासिंग के लिए खड़ी दानापुर पुणे एक्सप्रेस के साधारण बोगी में फंदे से लटका 17 वर्षीय युवक विक्की का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार दानापुर पुणे एक्सप्रेस यार्ड मे वासिंग के लिए खड़ी थी. इसी दौरान वहां मौजूद रेलकर्मियों ने साधारण बोगी में फंदे से लटका युवक के शव देख कर रेल पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर मामले की छानबीन जुट गयी.
मृतक का शिनाख्त पटना सिटी निवासी राजा राम का पुत्र विक्की के रूप में हुई है. रेल पुलिस ने बताया कि मृतक के पॉकेट से सिम बरामद किया गया, जिससे नंबर निकाल कर परिजन को सूचना दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. फिलहाल एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों मे सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ने युवक की हत्या करने के बाद वहां फंदे से लटका दिया है. यार्ड में आरपीएफ व जीआरपी के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. शव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.