जहानाबाद. जिले में किसान खेतों में तैयार रबी फसल को खलिहान तक पहुंचाने में लगे हैं. ऐसे में शुक्रवार की दोपहर बाद एकाएक मौसम के करवट बदलने से किसान चिंतित हैं.
गरज के साथ आसमान से पड़े छींटों से किसानों को खेत में तैयार फसल खराब होने का भय सता रहा है. किसानों का कहना है कि अगर तैयार रबी फसल के समय में बारिश हो गयी, तो किसान बेमौत मारे जायेंगे. पेशोपेश में पड़े किसान फिलहाल भगवान से प्रार्थना करने में जुटे हैं. किसान बताते हैं कि प्रकृति की मार के आगे सब लाचार हो जाते हैं. इस समय में तेज आंधी -पानी के साथ आसमान से ओले गिरने की प्रबल संभावना बनी रहती है.सकते में पड़े किसानों को अपनी हाड़ तोड़ मेहनत कर उपजायी गयी फसलों को नष्ट होने का डर सता रहा है. किसानों का कहना है कि दउनी के समय में अगर बारिश हो गयी, तो इसका असर खेत से खलिहान तक पड़ेगा. बारिश हो जाने पर रबी फसल चना ,मसूर ,खेसाड़ी पर व्यापक असर पड़ेगा. साथ ही गेहूं की फसल भी खराब हो सकती है.
किसानों की फसल खराब होने की चिंता माथे पर झलक रही है.मौसम खराब होते ही दलहन फसल की कटनी एवं गेहूं की कटनी का भी कार्य बाधित होगा. बारिश होने पर अनाज का रंग तो फीका पड़ ही जाता है, वहीं किसानों को आर्थिक क्षति भी होती है. उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है.पानी पड़ने की वजह से बाजार में अनाज के खरीदार भी कम मिलते हैं. किसान बताते हैं कि अगर तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचेगा.आम में लगे मंजर खराब होकर गिर जायेंगे.