जहानाबाद,सदर : जिले के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में नौ व्यक्ति घायल हो गये,जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में नगर थाना क्षेत्र के वभना निवासी राजेश कुमार ,शकुराबाद थाना क्षेत्र के काजीचक के रूपलाल यादव ,रूबी देवी ,गलिमापुर गांव की सुनिता देवी एवं माधुरी पासवान
,नगर थाना क्षेत्र के उंटा-मदारपुर के कृष्ण कुमार सिंह तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसंई गांव के दिनेश साव एवं राजकुमार साव घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के काजीचक के गीता देवी घायल हो गयीं. वहीं शकुराबाद थाना क्षेत्र के बाजार निवासी रेखा देवी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयीं.