शिक्षक बैठे हैं शिक्षा सत्याग्रह पर
Advertisement
शिक्षक सत्याग्रह पर, मूल्यांकन बाधित
शिक्षक बैठे हैं शिक्षा सत्याग्रह पर जहानाबाद नगर : इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य बाधित होने के साथ ही अब मैट्रिक का भी मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया है. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे हैं जिसके कारण मूल्यांकन कार्य नहीं हो रहा है. संघ […]
जहानाबाद नगर : इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य बाधित होने के साथ ही अब मैट्रिक का भी मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया है. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे हैं जिसके कारण मूल्यांकन कार्य नहीं हो रहा है. संघ से जूड़े शिक्षक मूल्यांकन केन्द्र के समक्ष सत्याग्रह पर बैठ मूल्यांकन कार्य में असहयोग किया जिसके कारण मूल्यांकन का कार्य बाधित रहा. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बैधनाथ शर्मा एवं सचिव विद्यानंद शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षकों के असहयोग के कारण मूल्यांकन कार्य बाधित रहा.
उच्चतम न्यायालय के न्याय निर्णय समान काम का समान वेतन को सरकार द्वारा लागु नहीं करने की निती के विरोध में जिले के माध्यमिक शिक्षक एवं वित्तरहित शिक्षक आक्रोशित एवं आंदोलनरत हैं. इस आंदोलन का समर्थन वित्तरहित संघर्ष मोर्चा एवं वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ कर रहा है. शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे शिक्षकों ने संकल्प लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक शिक्षक प्रतिबद्धता के साथ एकजुट होकर आंदोलन को गति प्रदान करते रहेंगे. शिक्षा सत्याग्रह को कमलनयन, राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण कुमार, सुधाकर राजेंद्र, सियामणी कुमारी, अंविका शर्मा आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement