23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी पति को किया पुलिस के हवाले

पति की हरकत से तंग आकर बोली, भेज दीजिए जेल टेहटा मेला रोड से पकड़ कर लायी थी थाना जहानाबाद : नगर थाने में मंगलवार को अपराह्न में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक महिला ने नशे में धुत एक व्यक्ति को खींचते हुए लायी और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. महिला […]

पति की हरकत से तंग आकर बोली, भेज दीजिए जेल

टेहटा मेला रोड से पकड़ कर लायी थी थाना
जहानाबाद : नगर थाने में मंगलवार को अपराह्न में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक महिला ने नशे में धुत एक व्यक्ति को खींचते हुए लायी और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. महिला लगातार बोले जा रही थी कि इसे जेल भेज दीजिए.
इसके साथ रहने लायक नहीं है. पता चला कि महिला जिस व्यक्ति को जेल भेजने की बात कह रही है वह उसका पति है. वह अक्सर नशे की हालत में रहता है. समस्तीपुर जिले के गधवाली गांव की निवासी कबूतरी देवी विगत पांच साल से टेहटा मेला रोड में किराये के मकान में रहती है. उसके पांच बच्चे हैं. पति का नाम रामबली सहनी है. महिला बोरे में किशमिश और छुहारे भर कर अपने सिर पर लेकर घूम-घूम कर बेचती है. उससे होनेवाली आमदनी से अपने बच्चों का परवरिश करती है.
थाने में महिला ने अपना दुखड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उसका पति यदा-कदा मजदूरी करता है. जो पैसे मिलते हैं उसे वह शराब पीने में बरबाद कर देता है. इतना ही नहीं उसकी कमाई का भी रुपया चुरा कर शराब पी जाता है. मना करने पर गाली-गलौज एवं मारपीट करता है. शराब पीने की ऐसी लत है कि उसकी साड़ी तक चुरा कर बेच देता है. महिला ने बताया कि अपने पति की हरकत से वह तंग हो गयी और अंतत: उसने ठान ली कि वह अपने पति को जेल भिजवा देगी. मंगलवार को भी पति नशे की हालत में उपद्रव मचा रहा था. बस क्या था महिला उसे पकड़ कर पहले टेहटा ओपी में ले गयी. उसका कहना है कि टेहटा ओपी की पुलिस ने उसे महिला थाने में जाने की बात कही.
वह ट्रेन से अपने पति को लेकर पहुंच गयी. जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट और वहां से धकियाते-खींचते हुए कोर्ट हाल्ट के सामने नगर थाने में पहुंच गयी. महिला बार-बार कह रही थी कि वह अपने पति की हरकत से तंग हो गयी है. इसे जेल भेज दीजिए, ताकि शराब पीने की आदत छूट जायेगी.महिला की िदलेरी की चर्चा शहर मंे पूरे िदन होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें