10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की हड़ताल से 100 करोड़ का लेन-देन बाधित

जहानाबाद,नगर : युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. जिसके कारण बैंकों तथा एटीएम में ताला लटका रहा. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले में करीब 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. हड़ताल पर गये बैंककर्मी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. […]

जहानाबाद,नगर : युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. जिसके कारण बैंकों तथा एटीएम में ताला लटका रहा. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले में करीब 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. हड़ताल पर गये बैंककर्मी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. हड़ताली बैंककर्मियों ने कहा कि बैंकिंग उद्योग को सरकार हर तरह से नुकसान पहुंचा रही है. सुविधाएं नहीं दी जा रही है.

हड़ताली बैंककर्मी बैंक के डिफॉल्टरों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हड़ताली बैंक कर्मचारी 20 लाख रुपया ग्रेच्युएटी करने ,पे रिविजन के लिए अभी से तैयारी शुरू करने की मांग के साथ ही वे बैंकों के मरजर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. बैंक हड़ताल के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी झेलना पड़ा. दूर-दराज के गांव से आये ग्राहक घंटों बैंक खुलने का इंतजार करते रहे. लेकिन बैंक का ताला नहीं खुला .आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जब उन्हें पता चला कि बैंक में आज हड़ताल है तभी वे वापस लौटे. हड़ताल के संबंध में जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि हड़ताल के कारण करीब 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है.

एटीएम में भी लटकता रहा ताला:
बैंककर्मियों के हड़ताल का प्रभाव एटीएम पर भी देखा गया .शहर के अधिकांश एटीएम में ताला लटका रहा. वहीं एक-दो एटीएम का शटर उठा भी था तो उससे पैसे की निकासी नहीं हो रही थी. बैंक बंद रहने तथा एटीएम में ताला लटके रहने से पैसा निकासी को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान रहे. विशेष रूप से व्यवसायी वर्ग को काफी कठिनाई हुई. जिन ग्राहकों को पैसे की काफी जरूरत थी वैसे उपभोक्ता एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक दौड़ लगाते दिखे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें