Advertisement
107 बोतल अंगरेजी शराब जब्त, दो धराये
दो धंधेबाज गिरफ्तार आइ टेन कार भी हुई जब्त झारखंड से पटना ले जायी जा रही थी शराब जहानाबाद : कड़ाई के बावजूद शराब के धंधेबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. होली के मद्देनजर भंडारण करने के उद्देश्य से झारखंड से शराब की बड़ी खेप ढोयी जा रही है और जहानाबाद के […]
दो धंधेबाज गिरफ्तार आइ टेन कार भी हुई जब्त
झारखंड से पटना ले जायी जा रही थी शराब
जहानाबाद : कड़ाई के बावजूद शराब के धंधेबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. होली के मद्देनजर भंडारण करने के उद्देश्य से झारखंड से शराब की बड़ी खेप ढोयी जा रही है और जहानाबाद के अलावा इसी रास्ते से पटना या अन्य स्थानों तक ले जाया जा रहा है. शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस सजग है. इसी क्रम में सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.
गुप्त सूचना के आधार पर पटना-गया रोड में एनएच 83 पर मई हॉल्ट के समीप चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने 107 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. उस आइटेन कार को भी जब्त की गयी है, जिससे शराब लायी जा रही थी. कार पर सवार दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में चंदन कुमार पटना के बेउर और आनंद शंकर नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा गांव का निवासी है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर शत्रुंजय कुमार, राजीव रंजन और मुकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. खबर के अनुसार उक्त पदाधिकारियों को पक्की सूचना मिली थी कि एक कार पर बड़ी मात्रा में शराब जहानाबाद के रास्ते पटना ले जाया जा रहा है. मई हॉल्ट के समीप चेकिंग के क्रम में पुलिस ने धंधेबाजों को शराब समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस संबंध में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को शाम में जेल भेजा जा रहा था.
वरिष्ठ अधिकारियों के गाड़ियों के बीच से लेजा रहा था कार :शराब के धंधेबाज पकड़ाने के भय से जुगत इस प्रकार भिड़ाई थी. गया की ओर से जहानाबाद के डीएम और एसपी की गाड़ियां आ रही थीं.
दोनो गाड़ियों के बीच में फासला था. इसका फायदा उठाना चाहा धंधेबाजों ने. बताया गया है कि मई हॉल्ट के समीप डीएम की गाड़ी आगे बढ़ी. उसके कुछ दूरी पर एसपी की गाड़ी आ रही थी. इन दोनों गाड़ियों के बीच में कारोबारी इस मंशा के तहत अपनी गाड़ी चला रहा था कि उसकी गाड़ी को कोई चेक नहीं करेगा. लेकिन पहले से चौकस उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने आइटेन गाड़ी को रोका और चेकिंग के दौरान डिक्की से 107 बोतल रायल स्टेज कंपनी की शराब जब्त की. मौके पर पीछे से एसपी की गाड़ी भी आ गयी जिन्हें उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
झारखंड से अक्सर लायी जाती है शराब :पकड़े गये धंधेबाजों ने पुलिस को बताया है कि शराब झारखंड से गाड़ी में पैक रखी गयी थी और होली में बिक्री करने के लिए पटना ले जाया जा रहा था.
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पूर्व बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एक लग्जरी बस से 104 बोतल अंगरेजी शराब कड़ौना ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की थी. उस शराब को भी झारखंड से ही जहानाबाद लाया जा रहा था. बस के चालक समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उधर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उसी दिन और उसके एक दिन पूर्व क्रमश: 725 और 290 पाउच देसी शराब रेल पुलिस ने एक्सप्रेस ट्रेन से जब्त की थी. यह शराब भी झारखंड से ही लायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement