बदमाशों ने महिला को मारी गोली
Advertisement
दुस्साहस . बहन से मिल कर पति के साथ घर लौट रही थी
बदमाशों ने महिला को मारी गोली भूतनाथ रोड में रहनेवाली महिला बहन से मिल कर पति के साथ घर लौट रही थी, िजसे अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इसका खुलासा नहीं हुआ है, जबकि उसके साथ लूटपाट भी नहीं की. पटना सिटी : दमाशों ने अगमकुआं थाने के शनि […]
भूतनाथ रोड में रहनेवाली महिला बहन से मिल कर पति के साथ घर लौट रही थी, िजसे अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इसका खुलासा नहीं हुआ है, जबकि उसके साथ लूटपाट भी नहीं की.
पटना सिटी : दमाशों ने अगमकुआं थाने के शनि मंदिर रोड में मंगलवार की रात 35 वर्षीया महिला पूनम को गोली मार कर घायल कर दिया. महिला का इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा है. उसे पेट में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, बुधवार को पूरे मामले की जानकारी लेने एसएसपी मनु महाराज खुद नर्सिंग होम पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की. अगमकुआं के इंस्पेक्टर कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
भाई से मिल कर लौट रही थी
पति सतीश चंद्र आर्य ने बताया कि वे पत्नी पूनम के साथ भूतनाथ रोड में रहनेवाली उसकी बहन के यहां मिलने गये थे. वहीं से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच शनि मंदिर रोड में वे मोटरसाइकिल रोक कर दवाई लेने दुकान में चले गये. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आये और पूनम की ओर देख कर बोले,
यही है–यही है, मार गोली. इसके बाद एक बदमाश ने पूनम के कमर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद दूसरे बदमाश ने कहा कि गलत हो गया, गलत हो गया. गोली दूसरा के मारेल हलई. इतना बोलते हुए वे लोग फरार हो गये. इधर, आनन–फानन में घायल पूनम को नजदीक के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पूनम संपतचक स्थित सेंट्रल बैंक में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement