21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से ओटीपी मांग जालसाज ने खाते से 35 हजार रुपये उड़ाया

भारथु पंचायत अंतर्गत अतियामा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी धातृ महिला से जालसाज ने ओटीपी मांग

घोसी.

भारथु पंचायत अंतर्गत अतियामा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी धातृ महिला से जालसाज ने ओटीपी मांग कर पैंतीस हजार रुपये नगद बैंक खाता से उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में आंगनबाड़ी केंद्र अतियामा कोड संख्या एक के सेविका संजु कुमारी से सम्पर्क करने पर बताया कि बीते सोमवार को अतियामा गांव के मधु कुमारी नामक दो महीने के धातृ लाभार्थी महिला के मोबाइल पर फोन आया कि मैं आंगनबाड़ी पोषण ट्रेकर से बोल रहा हूं फिर वीडियो कॉल कर दो माह के बच्चे को देखा और कहा कि आप अपने बैंक का खाता संख्या बताइए. मैं तुरत आपको दस हजार रुपये बैंक खाता में भेज रहा हूं. बताया जाता है कि जालसाज ने आंगनबाड़ी केंद्र अतियामा के धातृ लाभार्थी महिला को दस हजार रुपये बैंक खाता में भेजने के नाम अपने विश्वास में ले लिया और धातृ लाभार्थी महिला से बैंक खाता संख्या मांग लिया और बैंक खाता संख्या लेने के बाद ओटीपी की मांग किया, जैसे ही धातृ लाभार्थी महिला ने अपने मोबाइल से ओटीपी बताया वैसे ही धातृ लाभार्थी महिला मधु कुमारी के बैंक खाता से फ्रॉड ने पैंतीस हजार रुपये उड़ा लिया. इस घटना से आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं लाभार्थी महिलाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इस सिलसिले में आइसीडीएस कार्यालय घोसी में संपर्क करने पर बताया गया कि पोषण ट्रेकर के नाम पर जालसाज ने धोखाधड़ी कर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों से मोबाइल पर बात कर ओटीपी मांग ले रहा है और उसके बैंक खाता से जालसाज द्वारा रुपये उड़ा लिया जा रहा है. आईसीडीएस कार्यालय घोसी के कर्मियों ने बताया कि ऐसी स्थिति में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं केंद्र के लाभार्थियों को किसी के झांसे में न आकर ओटीपी नहीं देने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें