जहानाबाद ; भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नगर मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के तहत धनगावां, निजामउद्दीनपुर, रामगढ़ मुहल्ला के महादलित टोला में लोगों को घर-घर जाकर कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी.
Advertisement
जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं ने िकया जागरूक
जहानाबाद ; भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नगर मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के तहत धनगावां, निजामउद्दीनपुर, रामगढ़ मुहल्ला के महादलित टोला में लोगों को घर-घर जाकर कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही हैंड बिल […]
साथ ही हैंड बिल का वितरण किया गया. जनसंपर्क में जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कानून देश हित में है. कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. देश के विपक्षी पार्टियों के द्वारा इस कानून के बारे में झूठा, भ्रामक एवं तथ्यहीन बातें लोगों के बीच बताया जा रहा है.
पार्टी के कार्यकर्ता विपक्षी पार्टी के द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को बेनकाब करेगी. देश की जनता इस कानून के पक्ष में है. हम सभी इस कानून का समर्थन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह के हाथ को मजबूत करेंगे.
इन क्षेत्रों में चलाया गया जागरूकता अभियान
जनसंपर्क में कृष्णा गुप्ता, निरंजन कुमार बबलू, जयराम शर्मा सहित पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे. सेसंबा एवं पंडौल शक्ति केंद्र पर विनोद पाठक एवं आलोक पाठक के नेतृत्व जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
घोसी विधानसभा में मोदनगंज मंडल में निरंजन कुमार, सुधीर कुमार, प्रेम कुमार ललित, विमल कुमार के नेतृत्व में जयतीपुर-कुरूआ एवं ओकरी शक्ति केंद्र पर जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम गाजीपुर रुकुनपूरा, गोविंदपुर, सुरदासपुर गांव में लोगों से संपर्क कर इस कानून के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं मखदुमपुर विधान सभा के कंचनामां शक्ति केंद्र में श्यामाकांत शर्मा के नेतृत्व में कानून के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल पेमेंट की जानकारी दी गयी.
आरबीआइ के एजीएम राकेश दूबे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डिजिटल पेमेंट में शत प्रतिशत सफल होने के लिए किन-किन माध्यम को अपनाया जाना चाहिए. उन्हें बताया गया कि बैंक द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए भी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने से बैंकिंग फ्रॉड की समस्याओं का भी समाधान हो पायेगा.
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा भी छात्रों को दैनिक लेन-देन में विभिन्न चैनलों की उपयोगिता की जानकारी दी गयी. जागरूकता कार्यक्रम में आरबीआइ के अधिकारी शैलेश कुमार सतपथी, राजीव कुमार, एलडीएम आरएन शर्मा के अलावे अन्य बैंक प्रबंधक, एफएलसी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement