जहानाबाद : शहर के नाका नंबर 01 ऊंटा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सुधा दूध विक्रेता के दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कल्पा खुर्द निवासी नागमणि कुमार ने नगर थाने में तीन नामजद व दो अज्ञात पर मारपीट कर रुपये छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
हथियार के बल पर दुकानदार से लूटपाट
जहानाबाद : शहर के नाका नंबर 01 ऊंटा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सुधा दूध विक्रेता के दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कल्पा खुर्द निवासी नागमणि कुमार ने नगर थाने में तीन नामजद व दो अज्ञात पर मारपीट कर रुपये छीनने […]
सूचक का आरोप है कि वह प्रतिदिन की तरह 22 जुलाई की सुबह ऊंटा के समीप संचालित आदर्श सुधा दुग्ध दुकान नामक अपना दुकान खोला. जब वह दुकान खोलकर बैठा था तभी नौ बजे के आसपास अचानक पांच की संख्या में तीन नामजद व दो अज्ञात हथियार व लाठी-डंडे से लैस होकर आये और दुकान में घुसकर मारपीट की. साथ ही हथियार का भय दिखाते हुए काउंटर में रखे नकद 10 हजार रुपये लूट लिए. मारपीट के क्रम में अपराधियों ने उनके गले का चेन छीन लिया.
साथ ही दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट की. दुकानदार का आरोप है कि अपराधियों ने जाते-जाते यह धमकी दी कि अगर यहां पर दुकान चलाना है तो हर माह रंगदारी के रूप में रकम देने पड़ेंगे अन्यथा अंजाम बुरा होगा. उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement