जहानाबाद : नोनही निवासी सुधीर पंडित की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. फिलहाल पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी ने दिये आवेदन में कहा है कि मेरे पति को षडयंत्र के तहत जहर देकर मारा गया है.
Advertisement
जहानाबाद : एजेंट को जहर देकर मारने के मामले में सस्पेंस बरकरार!
जहानाबाद : नोनही निवासी सुधीर पंडित की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. फिलहाल पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी ने दिये आवेदन में कहा है कि मेरे पति को षडयंत्र के तहत जहर देकर मारा गया है. सुधा देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके एक परिचित संपूर्णानंद सिंह […]
सुधा देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके एक परिचित संपूर्णानंद सिंह एवं उनके चाचा ने मेरे पति को फोन कर घर से बुलाया और पैसों के विवाद में जहर की गोली खिलाकर मौत की नींद सुला दी. घटना के दूसरे दिन दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने एक नामजद और चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पुत्री ने आरोप लगाया है कि राजाबाजार के रहने वाले संपूर्णानंद सिंह एवं चार-पांच अज्ञात लोगों ने सोमवार की शाम उनके पिता को घर से बुलाया था.
मामले की जानकारी उन्हें तब हुई जब उनकी स्थिति बिगड़ गयी. सूचना पर पहुंचे परिजन ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही सुधीर पंडित की मौत हो गयी. चर्चा यहां तक है कि एजेंट नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले रखा था, जिसके लेन-देन को लेकर लंबे दिनों से विवाद चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement