जहानाबाद : एक जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाले अरवल-जहानाबाद पथ पर झुनाठी के समीप बने पुलिया में दरार खुल गयी है. दरार खुलने की वजह से दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. सबसे अहम बात यह है कि बरसात माथे पर है. ऐसे में दरार खुले वाले पुलिया पर बारिश होने पर और भी सड़क की स्थिति जर्जर हो सकती है. करोड़ों की लागत से बना एनएच के अधिकांश पुल-पुलिया से गुजरने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
एनएच की पुलिया में आयी दरार
जहानाबाद : एक जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाले अरवल-जहानाबाद पथ पर झुनाठी के समीप बने पुलिया में दरार खुल गयी है. दरार खुलने की वजह से दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. सबसे अहम बात यह है कि बरसात माथे पर है. ऐसे में […]
पुल-पुलिया के दोनों छोर सड़क के सतह से काफी ऊपर नीचे हैं जिससे यात्री वाहन पार करने में गति अवरोधक का काम करता है. सड़क निर्माण के दौरान पुलिया से सड़क का लेवल ठीक ढंग से नहीं मिलाने की वजह से दर्जनों ऐसे जगह हैं जो रात के अंधेरे में सुखद यात्रा में खोट पैदा करती है. खासकर दो पहिया वाहन चालक को दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. तेज गति में गुजर रहे वाहन को ऐसे स्थिति में एकाएक पुलिया के समीप ब्रक लगाना पड़ता है. स्पीड में रहे वाहन में एकाएक ब्रेक लगाने पर वाहन अनियंत्रित होता है.
खासकर लग्न के दिनों में अनजान वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दूसरे जिलों से आने-जाने वाले वाहन को जानकारी नहीं रहने की वजह से सड़क पर चलना दूभर हो जाता है. वाहन चालकों के जेहन में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. सुखद यात्रा के दौरान मुश्किल पैदा कर रहा एनएच की सड़क पर नेहालुपर, किंजर, झुनाठी समेत कई ऐसे जगह हैं जहां बेड़-बड़े गड्ढे उभर आये हैं जिससे भी यात्रियों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिया में दरार होने की जानकारी नहीं है. स्थल का मुआयना किया जायेगा एवं सड़क को दुरुस्त कराने के संबंध में संवेदक को उचित दिशा-निर्देश दिया जायेगा. एनएच के पुल-पुलिया एवं गड्ढे को समतल कराने की दिशा में ठेकेदार को निर्देश दिया गया है. चार-पांच दिनों में सड़क को समतल करा देने से लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
जितेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement