जहानाबाद नगर : जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में जहां चिकित्सकों और कर्मियों को समय पर अस्पताल में मौजूद रहने और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा जा रहा है, वहीं दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
सेंट्रल स्टोर में दवा उपलब्ध पीएचसी में कमी से परेशानी
जहानाबाद नगर : जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में जहां चिकित्सकों और कर्मियों को समय पर अस्पताल में मौजूद रहने और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा जा रहा […]
निरीक्षण के दौरान कई पीएचसी में दवाओं की कमी मिली, जिसके बाद सीएस ने सेंट्रल स्टोर में दवाओं की उपलब्धता की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि सेंट्रल स्टोर में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में उन्होंने निर्देश दिया कि पांच दिनों के अंदर सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, ताकि कहीं से भी दवा की कमी की शिकायत न मिले. इसके लिए उन्होंने अधीक्षक के अलावे सेंट्रल स्टोर के प्रभावी को निर्देश दिया कि वे उपलब्ध दवाओं को पीएचसी में भिजवाएं जहां उसका उपयोग हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement