Advertisement
डॉक्टरों के आराम के लिए बना केबिन, अब मरीज नहीं डाल पायेंगे नींद में खलल
जहानाबाद : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के आराम के लिए चिकित्सक कक्ष में केबिन का निर्माण कराया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि चिकित्सक आराम कर पाएं, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता से मरीजों का इलाज कर सकें. सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए […]
जहानाबाद : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के आराम के लिए चिकित्सक कक्ष में केबिन का निर्माण कराया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि चिकित्सक आराम कर पाएं, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता से मरीजों का इलाज कर सकें.
सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए सुविधाएं तो नहीं बढ़ रही है, लेकिन चिकित्सकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का कार्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है.
चिकित्सक कक्ष में केबिन बनाया गया है, जिसमें लगे बेड पर चिकित्सक चैन की नींद ले सकते हैं. केबिन बनने से अब मरीज उनके नींद में खलल नहीं डाल पायेंगे और वे चैन से सो पायेंगे.
सोये चिकित्सक का वीडियो हो चुका है वायरल :इमरजेंसी में रात्रि में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों का सोये अवस्था में दो बार वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो वायरल होने से जहां अस्पताल प्रशासन की काफी किरकिरी हुई है, वहीं संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. ऐसे में अब चिकित्सकों के लिए केबिन का निर्माण हुआ है. जहां वे चैन की नींद ले सकें और उन्हें कोई परेशान भी नहीं करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement