14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरधा नदी से जुड़ेगा अलगना नाला शहर को जलजमाव से मिलेगी राहत

जहानाबाद नगर : शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने स्थायी समाधान के लिए कार्य शुरू किया है. 18 वार्डों के पानी की निकासी का एक मात्र साधन अलगना पइन को दरधा नदी से जोड़ा जा रहा है, ताकि जल निकासी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके […]

जहानाबाद नगर : शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने स्थायी समाधान के लिए कार्य शुरू किया है. 18 वार्डों के पानी की निकासी का एक मात्र साधन अलगना पइन को दरधा नदी से जोड़ा जा रहा है, ताकि जल निकासी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज के समीप नया नाला खोदा जा रहा है, जिसमें ह्यूम पाइप डालकर अलगना पइन को दरधा नदी से जोड़ा जायेगा. डीएम आलोक रंजन घोष स्वयं नाले के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इस नाले के बन जाने से अलगना नाले से पानी निकासी में होने वाली परेशानी दूर हो जायेगी, जिससे शहर के कई वार्डों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगा.

एक नाले से होती है पूरे शहर की जल निकासी: शहर से होकर गुजरने वाले अलगना नाले से ही 18 वार्डों के पानी की निकासी होती है. यह नाला राजाबाजार से फिदा हुसैन रोड, मलहचक होते हुए अलगना गांव की तरफ जाता है. पहले मलहचक मोड़ के बाद नाले का अस्तित्व मिटने के कगार पर था. नाले का आगे का भाग पूरी तरह से अतिक्रमित होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती थी, जिससे कई वार्डों में जल-जमाव की समस्या बनी रहती थी. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के करण हल्की बारिश में ही मुहल्लों की गलियाें पानी से लबालब भर जाता था. शहर की इस मुख्य समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके निदान की पहल शुरू की और नाले की उड़ाही के साथ ही इसे दरधा नदी में गिराने का कार्य शुरू किया है.
एसडीओ की देख-रेख में जमीन की चिह्नित: अलगना पइन को दरधा नदी में मिलाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार की देख-रेख में सीओ और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में जमीन को चिह्नित किया गया. तीन दिन पूर्व ही एरोड्रम और एएनएस काॅलेज के बीच 6 फुट जमीन को चिह्नित किया गया था. इसी जमीन में नये नाले की निर्माण कार्य आरंभ कराया गया. डीएम की उपस्थिति में नाले का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया, जिसके बाद अलगना पइन से पानी की निकासी होने लगी.
क्या कहते हैं एसडीओ
शहर में अब जल-जमाव की समस्या से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अलगना पइन का निकास पूरी तरह बंद हो गया था, जिसे नया नाला बनाकर उसका निकास कराया जा रहा है. अलगना पइन को दरधा नदी से जोड़ा जा रहा है, ताकि हमेशा पानी की निकासी होती रहे.
परितोष कुमार, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें