रतनी : परसबिगहा व शकुराबाद थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. परसबिगहा थाने की पुलिस ने पिंजौर, बेलदारी बिगहा गांव में छापेमारी कर गया रेलवे थाना के वारंटी दयानंद विंद को गिरफ्तार किया है, जिसे रेल थाना गया को सौंप दिया गया. वहीं मेदनीचक गांव से प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. इधर, शकुराबाद थाने की पुलिस ने मुरहारा गांव में छापेमारी कर वारंटी अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया गया.
Advertisement
तीन वारंटी गिरफ्तार
रतनी : परसबिगहा व शकुराबाद थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. परसबिगहा थाने की पुलिस ने पिंजौर, बेलदारी बिगहा गांव में छापेमारी कर गया रेलवे थाना के वारंटी दयानंद विंद को गिरफ्तार किया है, जिसे रेल थाना गया को सौंप दिया गया. वहीं मेदनीचक गांव से […]
ऊंटा सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल की चोरी: जहानाबाद. शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी से वाहन चोरों के गिरोह ने फिर एक बाइक की चोरी कर ली. परसबिगहा थाना क्षेत्र के अवगिला गांव के निवासी विजय कुमार शहर के रामनगर मोहल्ला में किराये के मकान में रहते हैं. वे सब्जी खरीदने के लिए ऊंटा सब्जी मंडी में गये थे. मंडी के पास सड़क किनारे बीआर 25-2504 नंबर की अपनी बाइक उन्होंने खड़ी की थी. महज 15 मिनट के बाद जब वे वापस लौटे तो उनकी गाड़ी गायब थी.
उन्होंने खोजबीन की लेकिन गाड़ी का कुछ भी पता नहीं चला.
दो घरों से हजारों की चोरी, भागते वक्त चोरों ने की फायरिंग
जहानाबाद के ट्रकचालक की हत्या
सोती रही पुलिस, एक घंटा तक लुटेरे सड़क पर मचाते रहे तांडव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement