जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के विशुनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत महंगुपुर गांव में आज तड़के एक दामाद ने अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी. विशुनगंज पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान महंगुपुर गांव निवासी विदयानंद यादव की पत्नी मालती देवी (48) के तौर पर हुई है.
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी एवं मृतक महिला का दामाद शैलेंद्र यादव घटना के बाद से फरार है. शैलेंद्र औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र का निवासी है. उन्होंने बताया कि मालती देवी सुबह जब शौच के लिए घर से निकली थीं तभी शैलेंद्र ने उन पर गोली चला दी.
अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन का आरोप है कि हाल के दिनों में मालती देवी शैलेंद्र यादव पर अपनी पुत्री को साथ रखने का दबाव बना रही थीं, पर वह उनकी बेटी को साथ नहीं रखना चाहता था. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और मामले की जांच जारी है.