27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब रखने से मना िकया तो मांगी रंगदारी, दी धमकी

जहानाबाद : शहर के निचली रोड में इंडोर स्टेडियम स्थित कैफेटेरिया में कारोबार करने वाले व्यवसायी राकेश कुमार व उसके दोस्त रितेश कुमार ने गुरुवार को नगर थाने में घायल कर 65 हजार रुपये और सोने की चेन लूट लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल व्यवसायी माधव नगर कॉलोनी के निवासी राकेश […]

जहानाबाद : शहर के निचली रोड में इंडोर स्टेडियम स्थित कैफेटेरिया में कारोबार करने वाले व्यवसायी राकेश कुमार व उसके दोस्त रितेश कुमार ने गुरुवार को नगर थाने में घायल कर 65 हजार रुपये और सोने की चेन लूट लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल व्यवसायी माधव नगर कॉलोनी के निवासी राकेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें तीन रंगदारों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा पांच अन्य को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है.

प्राथमिकी में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि कुछ दिन पहले सहवाजपुर का श्रीकांत कुमार और शांति नगर का जॉनी कुमार उसे शराब रखने के लिए कहता था, इसका उन्होंने विरोध करते हुए कैफेटेरिया में शराब रखने से मना कर दिया था. इसके बाद दोनों ने रंगदारी मांगी थी और बोला था कि संस्था चलानी है तो पैसा देना पड़ेगा.

बुधवार की शाम सात बजे झारखंड नंबर की एक टवेरा गाड़ी और एक बाइक से आठ अपराधी हथियारों से लैस होकर आये और गाली-गलौज करने के बाद उसे और उनके दोस्त रितेश कुमार से पैसे की मांग की. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. जब अपराधियों का विरोध किया तो सभी बदमाश टूट पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया.

काउंटर में रखे 65 हजार रुपये और गले से सोने की चेन अपराधी ले भागे. पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सभी अभियुक्त फरार हैं. इधर, घटना के बाद से उक्त व्यवसायी और उसका दोस्त डरे हैं.

कारोबारी को जख्मी कर लूटपाट करने के मामले में प्राथमिकी, तीन नामजद
आरोपितों के डर से भयभीत हैं व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें