भागने के क्रम में बालू माफियाओं की छूटी तीन बाइकें हुई जब्त
Advertisement
चौकीदार को गाड़ी से उतार ले भागा ट्रैक्टर
भागने के क्रम में बालू माफियाओं की छूटी तीन बाइकें हुई जब्त घोसी थाने में एक नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परावन बालू घाट से जब्त किये गये एक ट्रैक्टर को बालू माफियाओं के गिरोह ने पुलिस चौकीदार को भगा कर गाड़ी ले भागा. […]
घोसी थाने में एक नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परावन बालू घाट से जब्त किये गये एक ट्रैक्टर को बालू माफियाओं के गिरोह ने पुलिस चौकीदार को भगा कर गाड़ी ले भागा. इस दौरान भागने के क्रम में माफियाओं की तीन मोटरसाइकिलें सड़क पर छुट गयी जिसे जब्त कर थाने लाया गया. इस घटना के सिलसिले में घोसी थाने में एएसआई फूल कुमार चौधरी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है जिसमें एक व्यक्ति को नामजद और 12-15 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
यह जानकारी घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ घोसी पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों का दल सोमवार को परावन बालू घाट पर गया था. वहां बालू लादते हुए एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया था. माफियाओं और वाहन मालिक के द्वारा गाड़ी छोड़ देने का कई बार आग्रह किया गया लेकिन पुलिस जब्त ट्रैक्टर को थाने ला रही थी. जब्त ट्रैक्टर पर पुलिस चौकीदार और चालक को बैठाया गया था. पुलिस जीप आगे-आगे चल रही थी जिस पर सशस्त्र बल सवार थे. जीप रफ्तार में आगे बढ़ गयी थी .
इसी बीच जब परावन नहर पार कर ट्रैक्टर गुजर रहा था उसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार माफियाओं का गिरोह दोबारा आया और ट्रैक्टर पर सवार चौकीदार और चालक को जबरन उतार कर अपना ड्राइवर बिठाकर माफियाओं का गिरोह ट्रैक्टर ले भागा. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली खदड़ने के क्रम में बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement