21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में लखावर कांड का सजायाफ्ता पुत्र संग गिरफ्तार

जहानाबाद : काको थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लखावर (घोसी ) गांव में छापेमारी कर लंबे समय से फरार अंबिका पासवान और उसके पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व काको थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु ने की. पुलिस के अनुसार अंबिका पासवान वर्ष 1990 में घोसी थाना क्षेत्र के लखावर […]

जहानाबाद : काको थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लखावर (घोसी ) गांव में छापेमारी कर लंबे समय से फरार अंबिका पासवान और उसके पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व काको थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु ने की. पुलिस के अनुसार अंबिका पासवान वर्ष 1990 में घोसी थाना क्षेत्र के लखावर गांव में हुई सात लोगों की हत्या के अलावा टेहटा ओपी के इमलिया मोड़ के पास डकैती, काको थाना क्षेत्र में डकैती और मर्डर के दो कांडों समेत करीब 15 संगीन वारदातों का आरोपित है.

एसपी मनीष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अंबिका पासवान के विरुद्ध जहानाबाद के घोसी, टेहटा, काको, नालंदा जिला के परवलपुर और भोजपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे जहानाबाद का आतंक कहा जाता था. इससे पहले वह कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देता था. फिर जमानत पर रिहा होने के बाद हत्या, डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर भूमिगत हो जाता था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लखावर जनसंहार कांड के मामले में अंबिका पासवान को निचली अदालत से सजा सुनायी गयी है, जिसके विरुद्ध उसने उच्च न्यायालय में अपील किया है. लंबे समय से वह फरार चल रहा था. इस बीच सूचना पाकर एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु ने टीम का गठन किया और रात में लखावर गांव की घेराबंदी की. उसने भागने की कोशिश, तो पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा.
अंबिका पासवान के पुत्र दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार दीपक भी लूटकांड का आरोपित है, जो फरार था. गिरफ्तार पिता-पुत्र से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनका पूरा आपराधिक आंकड़ा खंगाला जा रहा है. कौन-कौन क्षेत्रों में डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों में उसकी संलिप्तता है, इसकी सूची तैयार की जा रही है. अंबिका पासवान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें