दो दिनों से स्कूल पढ़ने नही जा रहे है पंचायत के बच्चे
Advertisement
टूटे पुल ने बढ़ायी नारायणपुर पंचायत के लोगों की परेशानी
दो दिनों से स्कूल पढ़ने नही जा रहे है पंचायत के बच्चे मखदुमपुर : जिले के दो प्रखंडों को जोड़ने वाला मोरहर नदी पर जईबिगहा के समीप बना पुल टूट जाने से रतनी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. पुल टूट जाने से ग्राम पंचायत नारायणपुर, सिकंदरपुर, मोरहरा एवं मंझोस […]
मखदुमपुर : जिले के दो प्रखंडों को जोड़ने वाला मोरहर नदी पर जईबिगहा के समीप बना पुल टूट जाने से रतनी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. पुल टूट जाने से ग्राम पंचायत नारायणपुर, सिकंदरपुर, मोरहरा एवं मंझोस पंचायत के कांदर गांव के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. पंचायत के नारायणपुर, मछियारा, पतियामा, रामपुर, सरैया बाजार, घेजन, ज्ञानी बिगहा, मंझोस पंचायत के कांदर एवं सिकंदर पुर पंचायत के सरैया, पृजपुरा, गलिमापुर समेत कई गांव के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है.
पुल टूट जाने के बाद इस गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जा रहे हैं. पंचायत में इंटर हाइ स्कूल संचालित नहीं रहने के कारण गांव के बच्चे पुल पार सागरपुर स्थित इंटर हाइ स्कूल एवं मिडिल स्कूल में पढ़ने जाते थे. स्कूल में बच्चों को जाने का एक मात्र विकल्प जेईबिगहा पुल था. मोरहर नदी पर मेन गांव और गुलाबगंज बाजार के पास मात्र दो पुल इलके में बने हैं जो पंचायत से काफी दूर पर स्थित हैं. इस हालात में नारायणपुर पंचायत सिकंदरपुर पंचायत के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल नहीं जाते देख ग्रामीणों में सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इधर मंझोस पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि पुल टूट जाने से दो प्रखंडों का संपर्क भंग होने के साथ इस इलाके का विकास भी बाधित हो गया है. इधर मध्य विद्यालय सागरपुर के हेडमास्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुल टूट जाने से विद्यालय के 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है. जिला प्रशासन को अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए, जिससे बच्चों का भविष्य संवारा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement