बाइक सवार अपराधियों ने घटना को िदया अंजाम
Advertisement
जहानाबाद में एलआइसी के Rs 13.52 लाख लूटे
बाइक सवार अपराधियों ने घटना को िदया अंजाम जहानाबाद : शहर में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने सिक्यूरिटी कंपनी एसआइएस के कर्मियों से एलआइसी के 13 लाख 52 हजार 242 रुपये लूट लिये. एलआइसी कार्यालय के पास ही दो बाइकों पर सवार पांच लुटेरों ने एसआइएस के गार्ड मोहित कुमार को जख्मी कर […]
जहानाबाद : शहर में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने सिक्यूरिटी कंपनी एसआइएस के कर्मियों से एलआइसी के 13 लाख 52 हजार 242 रुपये लूट लिये. एलआइसी कार्यालय के पास ही दो बाइकों पर सवार पांच लुटेरों ने एसआइएस के गार्ड मोहित कुमार को जख्मी कर दिया और कैश वैन के कस्टोडियन राजीव गोपेंद्र से रुपयों से भरा बैग लूट लिया.
अपराधियों ने गार्ड की दोनाली बंदूक भी लूट ली, जो बाद में घटनास्थल से करीब 250 गज पूरब राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के पास सड़क पर फेंकी हुई मिली. बताया गया है कि एलआइसी कार्यालय से 13 लाख 52 हजार 242 रुपये बैग में लेकर सिक्यूरिटी कंपनी के कैश वैन के कस्टोडियन और गार्ड ज्यों ही बाहर आये और कैश वैन में सवार होने वाले थे, उसी वक्त लुटेरों ने गार्ड को जख्मी
जहानाबाद में एलआइसी के…
कर बंदूक छीन ली और कस्टोडियन से रुपये लूट कर घोसी रोड की ओर भाग निकले. थोड़ी देर के बाद हल्ला हुआ कि एक बंदूक उक्त विद्यालय के पास फेंकी हुई है. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल पहुंचे और बंदूक को बरामद कर लिया. सूचना पाकर एसपी आदित्य कुमार,एएसपी संजय कुमार सिंह,एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. पुलिस के अनुसार, पहली नजर में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है. लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement