24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया व पश्चिम चंपारण के बीच खिताबी भिड़ंत आज

जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंडर-17 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है.

जेएम फाइनेंशियल अंडर-17 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में चुने गये खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण सिकंदरा. जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंडर-17 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. बीते शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद खगड़िया और पश्चिम चंपारण की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. खिताबी भिड़ंत रविवार दोपहर तीन बजे से लछुआड़ स्थित फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षण मैदान में होगी. पहले सेमीफाइनल में खगड़िया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को 2-0 से हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम चंपारण की टीम ने मुंगेर पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. यह चैंपियनशिप 8 से 13 जुलाई के बीच बिहार फुटबॉल संघ और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई फुटबॉल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है. प्रतियोगिता की सबसे विशेष पहल यह है कि इसमें भाग ले रही सभी टीमों से चुने गये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद 20 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की जायेगी, जो आगामी जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. खेले जा रहे राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैदान पर उमड़ रही भीड़ और दर्शकों का जोश यह दर्शाता है कि फुटबॉल को लेकर ग्रामीण इलाकों में अपार उत्साह है. हर मैच के साथ खिलाड़ियों की ऊर्जा और प्रदर्शन में निखार देखने को मिला, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub