झाझा. अप देवघर-पटना मेमू गाड़ी शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से झाझा स्टेशन पहुंची. जानकारी के अनुसार, निर्धारित समय से जसीडीह स्टेशन से खुली अप देवघर-पटना मेमू गाड़ी 7: 45 बजे सुबह लाहाबन स्टेशन अपने नियत समय पर पहुंची. लेकिन अचानक इंजन के समीप चक्के में गड़बड़ी आ जाने के कारण 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलते हुए 10 मिनट के बदले 54 मिनट में सिमुलतला स्टेशन पहुंची और 8:52 बजे सिमुलतला स्टेशन पर आकर खड़ी हो गयी. इसके बाद इसकी सूचना आसनसोल मंडल को दी गयी. झाझा से टीएक्सआर टीम सिमुलतला पहुंची और ट्रेन की जांच-पड़ताल की. पुन: 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन 10:03 बजे सिमुलतला से झाझा स्टेशन की ओर चली. ट्रेन सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रहने के कारण अपलाइन बिल्कुल बाधित रही. सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने कहा कि चक्का में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सिमुलतला स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक अप देवघर-पटना मेमू ट्रेन खड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

