जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित पतौना चौक के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मोहल्ला निवासी स्व जगदीश साव के 30 वर्षीय पुत्र अमर साव था. बताया जाता है कि अमर साव खैरमा मोहल्ला में किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुक्रवार को सावन माह के पहले दिन वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से पतौना स्थित पतनेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गया था. पूजा के बाद जब दोनों पति-पत्नी वापस लौट रहे थे, तभी पतौना चौक के समीप अमर साव की पत्नी सब्जी खरीदने के लिए बाइक से उतरी और अमर सड़क किनारे बाइक पर ही बैठा था कि अचानक एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अमर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अमर साव खैरमा वार्ड संख्या 1 के वर्तमान वार्ड पार्षद सिकंदर साव का छोटा भाई था. अमर की असामयिक मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार वाहन व चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

