जमुई . सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़कर सभी लाभार्थियों को सुनाया. उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर इसे 400 से बढ़ाकर 1100 प्रतिमाह कर दिया गया है, जो जून 2025 से प्रभावी है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी लाभुकों को संबोधित भी किया और एक बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में एक साथ पेंशन की बढ़ी हुई राशि का स्थानांतरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी, यह सभी जानते हैं. आज जो कुछ भी विकास दिख रहा है, वह हमारी सरकार की देन है. अब प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में आ जायेगी. कार्यक्रम में सांसद अरुण भारती, पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. मंच से सभी ने राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे सामाजिक न्याय व समावेशी विकास के संकल्प को दोहराया और कहा कि इससे पेंशन के लाभुकों के जीवन में आर्थिक संबल और आत्मसम्मान की भावना को बल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

