सोनो. प्रखंड के 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों को बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधानाध्यापक मिला है. लंबे समय से इन स्कूलों में हेडमास्टर नहीं थे जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. अब शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद इन 17 विद्यालयों में बीपीएससी चयनित हेडमास्टर की तैनाती की गयी है. विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को योगदान देने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि इससे स्कूलों में अनुशासन और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी. स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस कदम की सराहना की है.
इन स्कूलों को मिले नए प्रधानाध्यापक
रमेश मंडल को हाईस्कूल बटिया, अभिजीत कुमार गौतम को हाईस्कूल सरधोडीह, दीपक कुमार को हाईस्कूल बाबुडीह, बिपिन बिहारी को हाईस्कूल लोहा, लक्ष्मीकांत पांडेय को हाईस्कूल केशोफरका, चंद्रेश्वर भुइयां को हाईस्कूल बैजाडीह, जयशंकर कुमार को हाईस्कूल बुझायत, सुधीर कुमार दास को हाईस्कूल रक्तरोहनियां, पप्पू रजक को हाईस्कूल सरकंडा, दयानंद मंडल को हाईस्कूल पैरा मटिहाना, शंकर कुमार पासवान को हाईस्कूल थमहन, सुबोध कुमार को हाईस्कूल चरकापत्थर, महेश चौधरी को हाईस्कूल रजौन, बलराम पासवान को हाईस्कूल सारेबाद, संजीव कुमार को हाईस्कूल महुगांय, सुदामा चौधरी को हाईस्कूल अगहरा और धर्मेन्द्र कुमार पांडेय को हाईस्कूल चुरहेत में तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

