12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभावान बच्चों ने दिखाया दमखम

शिक्षा विभाग पटना के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को लेकर सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जमुई. शिक्षा विभाग पटना के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को लेकर सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीईओ दयाशंकर, डीपीओ पारस कुसार, बीडीओ अभिनव मिश्रा, डीपीओ सीमा कुमारी, नितेश आनंद, सोनी कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सपना सुमन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह और प्रतिस्पर्धा की झलक साफ दिखी. अंडर-14 वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-16 की दौड़ में आलोक कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई) ने बाज़ी मारी. थ्रो बॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में राखी कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया) और अंडर-16 में जवेरिया फातिमा (प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन) की छात्रा विजेता रहीं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पीडी मिडिल स्कूल, जमुई, वरुण कुमार, प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा, मुरारी मंडल, अजीत कुमार दुबे सहित संकुल समन्वयक व कई शिक्षकों की अहम भूमिका रही. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel